Voter Adhikar Yatra: दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। Darbhanga Latest News
यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी। घटना के बाद थाना क्षेत्र में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार देर रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया | Darbhanga Latest News
मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लोकतंत्र पर कलंक बताते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और प्रधानमंत्री के प्रति इस प्रकार की अभद्रता असहनीय है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह की भाषा ने न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है बल्कि बिहार की संस्कृति और परंपरा को भी ठेस पहुँचाई है। Darbhanga Latest News
National Sports Day 2025: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया नमन