दिल्ली में शराब के ठेकों पर बवाल: भाजपा ने केजरीवाल-सिसोदिया पर हमला किया तेज

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति में गड़बड़ी की रिपोर्ट की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आबकारी लाइेंस शुल्क के नवीनीकरण में फीस न बढ़ा कर ठेकेदारों को 900 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला तेज करते हुए सोमवार को उनके खिलाफ सवालों की नयी बौछार लगा दी। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नए सवाल दागते हुए कहा कि आबकारी लाइसेंस नवीनीकरण के समय 10 प्रतिशत फीस बढ़ कर लेने के प्रावधान को लागू न करके केजरीवाल सरकार ने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचा और इससे सरकारी खजाने को कम 900 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।

भाटिया ने कहा, ‘केजरीवाल और श्री सिसोदिया आबकारी नीति में घोटाले पर जनता के सवालों से बच रहे हैं, पर कानून के समक्ष उन्हें इनका जवाब देना ही पड़ेगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार यह बताए कि उसने आबकारी नीति निर्धारित करने के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों की अनदेखी क्यों की? केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानों आवंटन के लिए आवेदन मंगा कर लाटरी निकालने के प्रावधान की उपेक्षा क्यों की? और निजी क्षेत्र के 16 ठेकेदारों को कुल 32 में से 2-2 जोन के ठेके किस आधार पर आवंटित किए? शराब के ठेके देने में सरकारी एजेंसियों को प्राथमिकता देने की नीति की अनदेखी क्यों की गयी?

लाइसेंस नवीनीकरण के समय 10 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने के प्रावधान को न लागू क्यों नहीं किया गया? क्या इसके माध्यम से ठेकेदारों की जेब का पैसा उनकी जेब में नहीं आया? उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ी हुई लाइसेंस फीस न बढ़ाने से दिल्ली सरकार के खजाने को 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और उसका हिस्सा घूम-फिर कर आप के नेताओं की जेब में गया है।

दिल्ली की जनता का पैसा आप सरकार ने लूटा

भाटिया ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा जाएगा, दिल्ली की जनता का पैसा उन्होंने लूटा है। उन्होंने कहा, ह्यकेजरीवालजी बाहर आइए और जनता के इन सवालों के जवाब 24 घंटे के अंदर दी जिए! भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले सवालों के 24 घंटे बाद उत्तर में आया एक ट्वीट आया और उसमें भी वही अनर्गल बातें। हमने सोचा कि जनता के जो सवाल हैं, वो पुन: आपके समझ रखें। उन्होंने कहा, ‘देखना यह है कि आप छोटे भ्रष्टाचारी नहीं हैं या भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं। उन्होंने सिसोदिया के उस ट्वीट पर तीखा प्रहार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह झुकेंगे नहीं। भाजपा नेता ने कहा, ‘ सिसोदिया जी कहते हैं, मैं झुकुंगा नहीं। अरविंद केजरीवाल जी सिसोदिया जी को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं। आजकल जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट केजरीवाल जी दे देते हैं, वह जेल जरूर जाता है।

सीबीआई ने इस मामले में 15 लोगों को नामजद किया

उन्होंने कहा, ‘ विवेचना के बाद आप कानून के सामने झुकेंगे भी और आपका भ्रष्टाचार रुकेगा भी। सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर भाजपा पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे। सिसोदिया ने इसी सिलसिले में ट्वीटर पर कहा, ‘मेरा बीजेपी को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

गौरतलब है कि गतवर्ष नवंबर में लागू दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति में गड़बड़ी की रिपोर्ट पर दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। यह रपट दिल्ली के मुख्य सचिव ने दी थी। सीबीआई ने इस मामले में 15 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री सिसोदिया का नाम आरोपियों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। इस मामले में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है। भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्री केजरीवाल को इस घोटाले का ‘सरगना’ बताया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि केजरीवाल जनता के पैसे से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here