Rupee vs Dollar: रुपये में मंगलवार को भी भारी गिरावट

Rupee vs Dollar
Rupee vs Dollar: रुपये में मंगलवार को भी भारी गिरावट

मुंबई (एजेंसी)। Rupee vs Dollar: रुपये में मंगलवार को भी भारी गिरावट देखी गयी और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में पहली बार एक डॉलर की कीमत 91 रुपये से ऊपर पहुंच गयी। रुपया आज नौ पैसे टूटकर 90.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लगातार लुढ़कता हुआ दोपहर से पहले 91.14 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 22 पैसे नीचे 91 रुपये प्रति डॉलर पर था। भारतीय मुद्रा सोमवार को बीच कारोबार में 90.80 रुपये प्रति डॉलर तक उतरने के बाद 28.50 पैसे की गिरावट में 90.78 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुई थी। रुपये में लगातार आ रही गिरावट के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिसंबर के पहले सप्ताह में कहा था कि केंद्रीय बैंक ने रुपये का कोई दायरा और न ही कोई स्तर तय किया है जहां वह हस्तक्षेप करेगा।

यह भी पढ़ें:– Haryana: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, सीएम सैनी ने बनाया ये नया जिला, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव