
Congress MLA Kunnnar in Police Custody: श्रीगंगानगर । हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में किसानों पर लाठी चार्ज प्रकरण के विरोध में टिब्बी के लिए रवाना हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विधायक अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में वाहनों के साथ रवाना हुए थे। पहले घमुडवाली के पास पुलिस ने विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर के काफिले को रोका तो विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर सहित कई किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकेट को तोड़ दिया और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर, PCC सदस्य विकास गौड़, यूथ कांग्रेस जिलाधयक्ष करण सहारण,जगतार समरा को हिरासत में ले लिया। Hanumangarh News
भारी पुलिस जाप्ते के साथ सभी को बसो में भर कर अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा है। विदित रहे की हनुमानगढ़ के राठी खेड़ा टिब्बी में लगाई जा रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में कल किसने की पंचायत के बाद उग्र हुए किसानों ने फैक्ट्री की चार दिवारी को धराशाई कर दिया था साथ ही कई वाहनों में आगजनी हुई थी इस दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया कामरेड मंगेश चौधरी सहित दर्जनों की किसान व पुलिसकर्मी घायल हो गए थे Hanumangarh News














