मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: जिले के ग्रामीण पत्रकारों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न समस्याओं और सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने “पत्रकार एकता जिंदाबाद” और “बाबू बालेश्वर लाल अमर रहे” के नारे लगाते हुए कचहरी से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह को सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों और तहसीलों से पहुंचे पत्रकार चौधरी चरण सिंह सभागार में एकत्रित हुए। वहां से जिलाध्यक्ष संजय राठी के नेतृत्व में सभी पत्रकार नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। Muzaffarnagar News
ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करने और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देने की मांग शामिल है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि किसी भी ग्रामीण पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य की जाए, ताकि पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोक लग सके।
पत्रकारों ने तहसील स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों की नियमित बैठकें कराने की भी मांग रखी। साथ ही प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तर्ज पर पांच लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए लखनऊ में अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जाए। इससे सुदूर जिलों से आने वाले पत्रकारों को रुकने की सुविधा मिल सकेगी और प्रदेश स्तरीय बैठकों का आयोजन भी सुचारू रूप से हो सकेगा। Muzaffarnagar News
एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि ग्रामीण पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– प्रताप नगर में नेशनल हाईवे पर चल रहे है शराब के ठेके को एक्साइज विभाग ने किया सील