ग्रामीण पत्रकारों को किया बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित

Morna News
मोरना में बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित किए पत्रकार।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम आयोजित

मोरना (सच कहूँ न्यूज)। गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल (Babu Baleshwar Lal) की 36 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान ग्रामीण पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

शुभारंभ बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षक डा. अनुज कुमार ने कहा कि पत्रकारिता का काम कठिन हो गया है। आज के दौर में यह आसान काम नहीं रह गया है। किसी भी राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का अहम किरदार होता है। प्रतिष्ठित लोगों ने कहा कि सामाजिक सरोकार से लेकर चाहे पर्यावरण संरक्षण का मसला हो या फिर जनसमस्याएं, राजनीति हो या किसी का दुख दर्द इन सब को समझने व लिखने में पत्रकारों की भूमिका अग्रणी होती है। एनसीसी के मेजर अरविंद कुमार ने कहा कि एक पत्रकार को जीवन भर पढ़ना ही होता है।

किसी भी मामले में पत्रकार (Journalist) को तह तक जाना पडता है। स्कूल के शिक्षक विनीत उपाध्याय ने कहाकि कहा कि पत्रकारिता जोखिम का काम हो गया है। कहा कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का बहुत सहयोग होता है। कार्यक्रम में रोहिताश्व कुमार वर्मा, संजय राठी, प्रेम सागर, काजी अमजद अली, राहुल कुमार प्रजापति, गय्यूर अली, कमल वालिया, वेदपाल कपासिया, शहजाद साबरी, रजनीश शर्मा, विनेश मलिक, कमल वालिया, जितेंद्र ठाकुर को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें:– बाढ़ से बचाव कार्य 30 जून तक पूरे करना सिंचाई विभाग के लिए चुनौती, जनता में रोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here