Russia-Ukraine War: मॉस्को (एजेंसी)। रूसी संसद क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को कहा कि यूक्रेन से समझौते की दिशा में रूस तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है, लेकिन इस समझौते में लक्ष्यों को हासिल करने की बात होनी चाहिए। पेसकोव ने सरकारी टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार यूक्रेनी समझौते को जल्द से जल्द शांतिपूर्ण निष्कर्ष पर पहुँचाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसके लिए प्रयास की आवश्यकता है, और यह आसान नहीं है।ह्व उन्होंने आगे कहा, ह्यहमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं, वे बदलते नहीं हैं। रूसी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन के अपने चार क्षेत्रों से सेना वापस बुलाने, नाटो में शामिल होने की कोशिश छोड़ने और नाटो सैनिकों की तैनाती रोकने पर निर्भर करता है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उनके अधिकारियों ने इस सप्ताह रूस के साथ शांति वार्ता का एक नया दौर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘युद्धविराम के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि गत 14 जुलाई को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ओवल आॅफिस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को हथियार भेजेगा, और 50 दिनों में युद्धविराम समझौता न होने पर रूस पर ‘कड़े टैरिफ’ लगाने की धमकी दी। उधर रूस ने ट्रंप के 50 दिन के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया और इस धमकी को अस्वीकार्य बताया।