रूस ने किया ट्रंप से मुलाकात के लिए इनकार, यूक्रेन युद्ध थमने के नहीं संकेत

Russia News
रूस ने किया ट्रंप से मुलाकात के लिए इनकार, यूक्रेन युद्ध थमने के नहीं संकेत

Russia-Ukraine War Updates: मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रस्तावित वार्ता रद्द होने के बाद क्रेमलिन की प्रतिक्रिया सामने आई है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल दोनों नेताओं की बैठक आयोजित करने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। पेस्कोव ने एक साक्षात्कार में कहा कि रूस और अमेरिका के बीच वार्ता की तैयारी किसी भी समय हो सकती है, किंतु वर्तमान परिस्थिति में ऐसे संवाद को प्राथमिकता नहीं दी जा रही। Russia News

पेस्कोव के अनुसार, इस समय रूस की प्राथमिकता यूक्रेन से जुड़े मुद्दों पर गहन और ठोस कार्य करना है, इसलिए उच्च-स्तरीय मुलाक़ात पर तत्काल निर्णय अपेक्षित नहीं है। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद संकेत दिया था कि दोनों नेता जल्द ही बुडापेस्ट में मिल सकते हैं। हालांकि, 22 अक्टूबर को ट्रंप ने यह बैठक रद्द होने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें यह बैठक “उचित” नहीं लग रही थी और इससे अपेक्षित परिणाम प्राप्त होते हुए नहीं दिख रहे थे।Russia News

वार्ता का प्रस्ताव स्वयं अमेरिकी पक्ष की ओर से आया था

रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह बैठक रद्द कम, बल्कि स्थगित होने की अधिक संभावना रखती है। उन्होंने यह भी कहा था कि वार्ता का प्रस्ताव स्वयं अमेरिकी पक्ष की ओर से आया था।

इसी क्रम में 26 अक्टूबर को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि भविष्य में शीर्ष-स्तरीय वार्ता अथवा प्रत्यक्ष संपर्क की पहल अमेरिका की इच्छा और रवैये पर निर्भर करेगी। पुतिन और ट्रंप की पिछली प्रत्यक्ष मुलाक़ात 15 अगस्त को अलास्का में हुई थी, जो रूस-यूक्रेन विवाद पर किसी भी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुँच सकी।

इधर, दूसरी ओर रूस ने शनिवार देर रात यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा बड़ी संख्या में घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। मृत बच्चों की आयु क्रमशः 11 और 14 वर्ष बताई गई है। हमलों के बाद लगभग 58,000 घरों में अंधकार छा गया। Russia News