Russia Earthquake 2025: 7.4 तीव्रता के भूकंप से कांपा रूस, अब सुनामी की चेतावनी

Russia Earthquake
Russia's Kamchatka Earthquake 2025: 7.4 तीव्रता के भूकंप से कांपा रूस, अब सुनामी की चेतावनी

Russia Earthquake 2025: मास्को। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार को 7.4 तीव्रता का प्रबल भूकंप दर्ज किया गया, जिसके उपरांत क्षेत्रीय प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, यह झटका पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की नगर से लगभग 111 किलोमीटर दूर, 39.5 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न हुआ। Russia Earthquake

भूकंप के पश्चात कामचटका के राज्यपाल व्लादिमीर सोलोदोव ने लोगों से तटीय क्षेत्रों में जाने से परहेज़ करने और सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों को शांति बनाए रखने तथा केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इस भूकंप से जापान के तटीय भागों में हल्का ज्वारीय उतार-चढ़ाव संभव है, किंतु वहां किसी प्रकार की क्षति की आशंका नहीं है। वहीं, रूसी मीडिया ने जानकारी दी कि यह झटका जुलाई में आए 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के पश्चात जारी आफ्टरशॉक्स की श्रृंखला का हिस्सा है। जुलाई के भूकंप के समय प्रशांत महासागर के कई तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा उत्पन्न हुआ था और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए थे।

इस बार भी स्थानीय प्रशासन ने निवासियों को ऊँचे स्थानों पर चले जाने और आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में घरों और भवनों में तेज़ झटकों के दृश्य सामने आए हैं, जबकि कई स्थानों पर आधारभूत ढांचे को क्षति पहुँचने की भी सूचना है। भूकंप अवाचा खाड़ी के समीप आया, जो प्रशांत महासागर के “अग्नि वलय” क्षेत्र में स्थित है और विश्व के सर्वाधिक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में गिना जाता है। Russia Earthquake

Ganesh immersion accident: हासन में गणेश विसर्जन दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान…