पूज्य गुरु जी ने ऑनलाईन गुरुकुल के माध्यम से किया सच कंटीन का उद्घाटन
- अब आमजन को मिलेगी शुद्ध शाकाहारी खाने-पीने की वस्तुएं
सलाबतपुरा। (सच कहूँ न्यूज ) रविवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने राजगढ़ सलाबतपुरा में क्षेत्र की सबसे बड़ी कंटीन ‘सच कंटीन’ का उद्घाटन किया। सच कंटीन के मैनेजर हरमनदीप सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कंटीन आज से आमजन के लिए शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंटीन है क्योंकि इसमें घरेलू समारोहों के लिए अलग दिलकश हॉल तैयार किया गया है, इसके अलावा परिवारों के बैठ कर खाने-पीने के लिए अलग से रैस्टोरैंट तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन गुरुकुल: शाहाबाद में विशाल सत्संग आयोजित
उन्होंने बताया कि इस कंटीन में इंडियन फूड के अलावा चाईनीज फूड भी बनाए जाएंगे। मैनेजर इन्सां ने बताया कि हमनें क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया है, साथ ही खाने की वस्तुएं तैयार करने के लिए शैफ रखे गए हैं। कंटीन में ब्रेक फास्ट, लंच, डीनर के अलावा खाने-पीने की हर तरह की वस्तुएं, डेरा सच्चा सौदा द्वारा तैयार की गई मिठाई और डेरा सच्चा सौदा की वस्तुएं शामिल होेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















