सचखंड जा विराजे गुड्डन इन्सां उर्फ अनिरुद्ध इन्सां

Barnawa

डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है पूरा परिवार

बरनावा। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के जिम्मेदार गुड्डन इन्सां उर्फ अनिरुद्ध निवासी बरनावा अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्हें सोमवार सुबह सुबह हार्ट अटैक आया। इसके बाद परिजन गुड्डन इन्सां को कैलासी हॉस्पिटल मेरठ लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सूचना मिलते ही उनके परिवार और साध-संगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि गुड्डन इन्सां के पिता स्वर्गीय बृज नारायण त्यागी दो बार ग्राम प्रधान रहे थे और आश्रम के समर्पित जिम्मेदार सेवादार रहे। गुड्डन इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। गुड्डन इन्सां अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे शिवम्, शुभम व प्रबुद्ध छोड़ गए हैं। सायं बरनावा गाँव में सचखंडवासी गुड्डन इन्सां का अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर विभिन्न राज्यों के 85 मैंबर, जीएसएम भाई और साध संगत ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान साध-संगत और जिम्मेवारों ने गुड्डन इन्सां के परिवार को ढांढस बंधाया। गुड्डन इन्सां के बेटे ने बताया कि तीन दिन पहले ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने गुड्डन इन्सां को दर्शन देकर इस बारे में बता दिया था। उनके लड़के ने बताया कि 30 मार्च की शाम 10 बजे मेरे पिताजी अर्ध निंद्रा में थे। उन्हें पूज्य गुरु जी ने उठाया और प्रसाद देकर फरमाया कि बेटा यहां की सेवा तुम्हारी पूरी हो गई है।

अब अगले जहां चलने की तैयारी करो। गुड्डन के यह पूछने पर कि पिताजी कब, तब पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बेटा 2-3 दिन का समय है तुम्हारे पास, अपने बाकी काम पूरे कर लो। उसी समय से ही गुड्डन इन्सां अपने कामों को पूरा करने में लग गए थे। आज सुबह भी वे आश्रम में होकर आए थे और सुबह 10 बजे सड़क किनारे खेत पर खड़े थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वास्तव में हार्ट अटैक तो एक बहाना था, उनका इस संसार में समय पूरा हो गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here