बलिदानी लोकेश की अस्थियां शुकतीर्थ गंगा में विसर्जित

Morena News

-दो जनवरी को रस्म तेहरवीं में हवन यज्ञ के बाद होगी श्रद्धांजलि सभा

मोरना : सिक्किम में सड़क हादसे में बलिदान हुए युसूफपुर गांव के लोकेश सहरावत की अस्थियां मंगलवार की सुबह तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा में विसर्जित की गई। दो जनवरी को रस्म तेहरवीं में होगी, हवन यज्ञ के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। गांव में बलिदानी के परिजनों को सांत्वना देने वाले लोगों का अभी आवागमन लगा है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी किसान चौधरी उदयवीर सिंह के एकलौता बेटे लोकेश सहरावत गत शुक्रवार को सिक्किम में सड़क हादसे में वह बलिदान हो गए थे। बीते रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। सेना के अधिकारियों में सर्वप्रथम सेना के अधिकारी कर्नल श्रीवास्तव,मेजर अजित यादव, कैप्टन अमन श्रीवास्तव, केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विधायक चंदन सिंह चौहान व डीएम चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी विनीत जायसवाल आदि सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

मंगलवार की सुबह बलिदानी लोकेश सहरावत की अस्थियां तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा में विधि-विधान से अस्थियां विसर्जित की गई। दो जनवरी को गांव में रस्म तेहरवीं होगी। हवन यज्ञ के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। बलिदानी के पिता उदयवीर सहरावत, माता कुसुम, पत्नी तनु व शादीशुदा बहन रश्मि का सांत्वना देने वालों आना जाना लगा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here