चुनाव प्रचार दौरान तबीयत बिगड़ने से शिअद नेता डंग की मौत

Harbhajan Singh Dang
हरभजन सिंह डंग की प्रोफाइल फोटो

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। शिरोमणि अकाली दल के जिला लुधियाना (शहरी) प्रधान हरभजन सिंह डंग का रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान निधन हो गया। (Ludhiana News) डंग की शनिवार को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए डोर-टू-डोर प्रचार दौरान तबीयत बिगड़ गई थी जिन्हें जालंधर में प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना वापस ले जाया गया था, जहां इलाज दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। हरभजन सिंह डंग छह बार पार्षद और लुधियाना नगर निगम में नेता विपक्ष रह चुके हैं। परिवारिक सूत्रों अनुसार डंग का अंतिम संस्कार मॉडल टाउन शमशान घाट में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– फरीदकोट में व्यक्ति ने लगाई नहर में छलांग, परिवार के पास विडियो बनाकर भेजा

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा, यह जानकर बहुत दुख हुआ (Ludhiana News) कि हरभजन सिंह डंग (अध्यक्ष जिला अकाली जत्था लुधियाना शहरी) का इस नश्वर संसार से निधन हो गया है। गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इच्छा शक्ति स्वीकार करने की शक्ति दें। इस दुख की घड़ी में पूरा शिरोमणि अकाली दल डंग परिवार के साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here