
Extortion arrest Bangladesh: ढाका। बांग्लादेश में छात्र संगठन “स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी)” ने देशभर में अपनी सभी क्षेत्रीय इकाइयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संगठन ने यह निर्णय अपने कुछ सदस्यों पर रंगदारी और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप लगने के बाद लिया है। फिलहाल, केवल केंद्रीय समिति को सक्रिय रखा गया है। SAD Bangladesh News
अध्यक्ष का बयान: संगठन के नाम का दुरुपयोग अस्वीकार्य
रविवार को ढाका में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएडी अध्यक्ष रिफात राशिद ने बताया कि हाल के दिनों में संगठन के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए गैरकानूनी कार्यों को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, “शनिवार को हुई एक घटना सहित कई अवसरों पर कुछ व्यक्तियों ने एसएडी के नाम का दुरुपयोग कर संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे किसी भी आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” राशिद ने यह भी आरोप लगाया कि संगठन के कुछ सदस्य राजनीतिक प्रभाव में आकर भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं, जिन्हें अब नियंत्रित कर पाना कठिन हो गया है।
रंगदारी के आरोप में पांच सदस्य गिरफ्तार | SAD Bangladesh News
संगठन की यह सख्त कार्रवाई उस घटना के बाद सामने आई है, जिसमें एसएडी से जुड़े पांच सदस्यों को पुलिस ने रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने ढाका के गुलशन इलाके में पूर्व सांसद और अवामी लीग नेता शम्मी अहमद के घर जाकर 50 लाख टका की मांग की। उनकी गैरमौजूदगी में, आरोपितों ने उनके पति से 10 लाख टका वसूल भी लिए। पुलिस के अनुसार, शनिवार को जब ये आरोपी शेष 40 लाख टका लेने दोबारा पहुंचे, तब उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्व नेताओं की प्रतिक्रिया और पुराने आरोप
पूर्व एसएडी नेता उमामा फातेमा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “गिरफ्तार किए गए लोग लंबे समय से संगठन के शीर्ष नेतृत्व के करीबी रहे हैं और हर आंदोलन व प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल थे। लोगों का अब चौंकना अजीब है, क्योंकि यह इनकी पहली गिरफ्तारी मात्र है, न कि पहला अपराध।” स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएडी के कुछ सदस्यों पर पूर्व में भी अनुशासनहीनता, अवैध वसूली और जबरदस्ती के आरोप लग चुके हैं।
पूर्व के विवादित मामले | SAD Bangladesh News
मई 2025: मीरपुर क्षेत्र में कुछ एसएडी कार्यकर्ताओं ने एक ठेकेदार को बंधक बनाकर 5 करोड़ टका की मांग की थी।
मार्च 2025: कलाबागान क्षेत्र में एक निजी कंपनी “कबिको लिमिटेड” में चोरी के मामले में संगठन से जुड़े 14 लोग गिरफ्तार किए गए थे। इन पर 3 लाख नकद और चार कंप्यूटर चुराने का आरोप था।