Suratgarh: टीबी के मरीजों को साध सँगत ने वितरित की 100 पौष्टिक आहार किट

Suratgarh News
Food Kit

सूरतगढ़ (सच कहूं न्यूज़)। पूज्य गुरु सन्त डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए महापरोपकार दिवस के उपलक्ष्य व चिकित्सा विभाग के आग्रह पर ब्लॉक सूरतगढ की साध संगत ने टीबी रोग से ग्रसीत 100 रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित की है। शहर के सरकारी हस्पताल में चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, ईओ पूजा शर्मा व शराबबन्दी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा छाबड़ा के आतिथ्य में “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” व अरदास का भजन बोल कर किट का वितरण किया गया। Suratgarh News

चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल व शराबबन्दी संगठन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ,नगरपालिका ईओ पूजा शर्मा ने पूज्य गुरु सन्त डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनके सेवादारों की भरपूर प्रशंशा करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कार्यों में सबसे अग्रणी है इसके लिए पूजनीय गुरु जी का जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है।

इस अवसर पर सच्चे नम्र सेवादार अशोक लखियां, राजेन्द्र, सरदारी लाल,भीमराज, नरेन्द्र बतरा, बलजीत सिंह, ऊषा बहन, रानी बहन सहित सेवादार प्यारा सिंह जी, पूर्णदास गजरा, कुन्दन भटेजा, जगजीत सिंह, रूपचन्द नागपाल, पूरनचंद, गुरलाल, धर्मपाल, विकास सहित अँगुरी बहन, अर्चना बहन, माया बहन, निर्मला बहन, महक बहन, नवदीप बहन के साथ काफ़ी संख्या में साध संगत व सरकारी हस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे। विदित रहे कि चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल ने डेरा सच्चा सौदा के हेल्पलाइन नम्बर पर सूरतगढ में टीबी के मरीज़ों को पौष्टिक आहार की किटें वितरीत करवाने का आग्रह किया था। Suratgarh News

Welfare Work: वाह क्या बात है…संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं ने किया ऐसा काम जिसकी हर कोई कर रहा प…