रतिया नामचर्चा घर में साध-संगत ने चलाया सफाई अभियान

Ratia Namcharcha Ghar sachkahoon

रतिया (तरसेम सैनी शामवीर)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया के नामचर्चा घर (Ratia Namcharcha Ghar) में साध-संगत द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । सुबह 9 बजे अरदास व धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा नारा लगाने के साथ ही नामचर्चा में पहुंचे सेवादार सफाई के काम में जुट गए। इसके लिए पूरी व्यवस्था पहले से की जा चुकी थी। इक्ट्‌ठा किए गए कूड़े व गंदगी के ढेरों को डेरा श्रद्धालुओं द्वारा डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया गया।

रविवार को इस अभियान को लेकर शहर व गांवों के कोने-कोने से सेवादार अपने वाहनों व सफाई का अन्य सामान लेकर रतिया नामचर्चा घर पहुंचे। वहीं जानकारी देते हुए ब्लॉक 15 मेंबर प्यारेलाल इंसा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ब्लॉक रतिया की साथ संगत द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई के कार्यों में ‘हो पृथ्वी साफ मिटें रोग अभिशाप’ के तहत फतेहाबाद रोड स्थित रतिया के नामचर्चा घर में सफाई अभियान चलाया गया।

नामचर्चा घर (Ratia Namcharcha Ghar) के सफाई अभियान की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के शहर व गांव से काफी संख्या में सेवादार नामचर्चा घर को स्वच्छता का तोहफा देने पहुंचे । मात्र एक घंटे में देखते ही नामचर्चा घर को चमका दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here