अहमदाबाद की साध-संगत ने नामचर्चा में गाया गुरुयश

Sadh-sangat of Ahmedabad sachkahoon

पांच अति जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन

अहमदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आज डेरा सच्चा सौदा, सिरसा की स्थानीय साध-संगत (Sadh-Sangat of Ahmedabad) द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा में सभी ब्लॉकों से साध-संगत ने हिस्सा लिया। नामचर्चा की शुरुवात पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की गई। इसके बाद कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से अपने सतगुरू की महिमा का गुणगान किया।

नामचर्चा के समापन पर पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचनों को पढ़कर सुनाया और जिम्मेदारों ने शाही दरबार की सूचनाओं के बारे में बताया व संगत से सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर पांच अति जरुरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन वितरित किया गया। इस पुनित कार्य के लिए सेवादार भाई बलदेव चौधरी, जयभगवान, सुशील, रावल एवंम रमिला बेन द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

मास्टर लक्ष्मी नारायण ने अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखने व लाकड़ियां (गुजरात) आश्रम में सेवा के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा व अपार रहमत का ही कमाल है जो डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। साध-संगत (Sadh-Sangat of Ahmedabad) द्वारा अपने सच्चे सतगुरु जी पर दृढ़ यकीन रखने का संकल्प लिया गया। नामचर्चा में मुकेश, रजनीश, पवन, मा. नरेश, रत्नलाल शर्मा व भागीरथ सहित साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।