अंबाला कैंट की साध-संगत ने तपती गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए वितरित किये सकोरे

Sadh-Sangat of Ambala sachkahoon

नियमित दाना पानी रखने का साध-संगत ने हाथ खड़े कर लिया संकल्प

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। तपती गर्मी में बेजुबान परिंदों के लिए डेरा सच्चा सौदा की पक्षीउद्धार मुहिम वारदान साबित हो रही है। इसी मुहिम के तहत रविवार को ब्लॉक अंबाला (Sadh-Sangat of Ambala) कैंट की साध-संगत ने मिट्टी के सकोरे वितरित किये। इस दौरान सेवादारों ने नियमित दाना पानी रखने का भी संकल्प दोहराया। इससे पूर्व ब्लॉक के गांव पंजोखरा में नामचर्चा का आयोजन भी किया गया।

Sadh-Sangat of Ambala sachkahoonजिसकी शुरूआत भंगीदास नरेश इन्सां ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। नामचर्चा में कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में अमरीक सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी पक्षीउद्धार मुहिम के तहत गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था करने के लिए मिट्टी के सकोरे बांटे गये हैं। नामचर्चा में 15 मैबर सतीश इन्सां, राम रतन इन्सां, सोमनाथ इन्सां, संतोष इन्सां, पंकज इन्सां, काका इन्सां, मुकेश इन्सां, मिश्रा इन्सां, मेजर राम इन्सां, 25 मेंबर कमल इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।

Sadh-Sangat of Ambala sachkahoonनाम ही दवाई है सब रोगों की…

  • अंबाला शहर ब्लॉक की नामचर्चा में कविराजों ने गाया रामनाम

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला शहर (Sadh-Sangat of Ambala) ब्लॉक की नामचर्चा हिसार रोड धुरकडा स्थित नामचर्चा घर में संपन्न हुई। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक के भंगीदास रामशरण इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ व विनती के साथ करवाया। इसके बाद कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया।

Sadh-Sangat of Ambala sachkahoonकविराजों ने नाम ही दवाई है सब रोगों की, इस जन्म में ये दो काम करो, एक नाम जपो और प्रेम करो, प्रभु प्रेम में नशा जो दुनियां में मिल न पाये, करता है सेवा गुरु का प्यारा दिल का टुकड़ा आंखों का तारा इत्यादि भजन बोले। वहीं ब्लॉक मित्तापुर की नामचर्चा ब्लॉक के नामचर्चा (Sadh-Sangat of Ambala) घर में संपन्न हुई। नमाचर्चा की करवाई ब्लॉक भंगीदास रामकरण इन्सां ने पावन नारा बोलकर की। नामचर्चा में बरखा राम इन्सां, बलकार इन्सां, राम कुमार, ओम प्रकाश, सरवन, बंटी, जगदीश, पालाराम, बहनजसविंदर कौर, बाला इन्सं, पालो इन्सां मौजूद रही।

साध-संगत निरंतर मानवता भलाई कार्य करने में जुटी: देवीलाल इन्सां

15 मेंबर देवीलाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानवता भलाई कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फूड बैंक के माध्यम से लोगों को राशन व अन्य घरेलू जरूरत का सामान देकर उनकी मदद की जा रही है।

Sadh-Sangat of Ambala sachkahoonइस अवसर पर साध-संगत ने पूज्य गुरु जी पर दृढ़ आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए इन्सानियत के मार्ग पर बुलंद हौंसले के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी दोहराया। नामचर्चा में रामभज, मोहन लाल, सुमित, शेर सिंह, दिनेश कुमार, प्यारा सिंह, करन, बलदेव सिंह, रमेश कुमार, हाकम सिंह, रणधीर सिंह, विधि चंद, मनफूल, रवि, रणबीर सिंह, निर्मल दास, गुरप्रीत इन्सां, सुजान बहन प्रकाशी इन्सां, बबली, किरन, ममता, हरजिंद्र कौर सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।