आटपाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरुगद्दी दिवस व एमएसजी भंडारे की खुशी में पर्यावरण की शुद्धता के लिए महाराष्ट्र के आटपाड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने 10 से अधिक पौधे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र आटपाड़ी, सांगली (महाराष्ट्र )में लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी। ये सेवा में अमोल बनसोडे इन्सां, सुदर्शन इन्सां, रूसी स्वामी इन्सां, रवि महामुनि इन्सां, सचिन महामुनि इन्सां और सुनील महामुनि इन्सां ने बड़चढ़कर सेवा करके पूज्य गुरूजी का महापरोपकार दिवस मनाया। Tree Plantation

यह भी पढ़ें:– How To Boost Immunity: इम्यूनिटी बढ़ाने का रामबाण उपाय, दूर रहेंगी बीमारी















