Job Fair: जयपुर, अजमेर और बीकानेर में रोजगार मेला 26 सितंबर को

Job Fair
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Job Fair : प्रधानमंत्री वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। देशभर के 46 स्थानों पर 26 सितंबर को सुबह 10:30 बजे रोजगार मेले ( Employment Fair) आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर व बीकानेर में भी रोजगार मेले का आयोजन होगा। इन मेलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे। जयपुर में महावीर पब्लिक स्कूल, पांच बत्ती सी स्कीम के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। Job Fair

51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे प्रधानमंत्री

इसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अजमेर में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और बीकानेर में विधि और न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इन नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे। PM Modi

यह भी पढ़ें:– ग्रेड पे 4200 करने की मांग, सीएम को पत्र प्रेषित