गुहला ब्लॉक की साध-संगत ने 80 जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र और खाद्य सामग्री

सच कहूँ/वर्मा
कैथल। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह की शुरूआत होते ही सारी साध-संगत मानवता की सेवा में जुट गई है। इसी क्रम में गुहला ब्लॉक में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने आस-पास के स्थानीय र्इंट भट्ठों पर जाकर 80 जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गर्म वस्त्रों की किटें वितरित की। साथ ही उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सुभाष इन्सां ने कहा कि सभी जीवों की सेवा ही डेरा सच्चा सौदा का उद्देश्य है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। तो वहीं ब्लाक की सुजान बहन अनिता इन्सां ने कहा कि वैसे तो पूरे साल सेवादार जनसेवा में जुटे रहते हैं। लेकिन फरवरी माह को महारहमोकर्म माह के रूप में मनाते हुए विशेष तौर पर वंचित, जरूरतमंद, बीमार लोगों की मदद की जाती है।

पूज्य गुरु जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर किया अमल

उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत इंसानियत को सर्वोपरि मानकर निरंतर 138 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में ये आज क्लाथ बैंक से वस्त्र वितरित का कार्यक्रम किया गया है। इसी तरह ओर भी मानवता भलाई के कार्य हैं, जिन्हें नियमित तौर पर किया जा रहा है और साध-संगत जरूरतमंदों तक हर मदद पहुँचा रही है। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सुभाष इन्सां, 15 मैंबर संजय इन्सां, 15 मैंबर बलविंद्र इन्सां, 15 मैंबर हंसराज इन्सां, 15 मैंबर जगमोहन इन्सां, 15 मैंबर डॉ. सुरेन्द्र इन्सां, 15 मैंबर जरनैल इन्सां, 15 मैंबर बलकार इन्सां और सुजान बहनें अनीता इन्सां, परमजीत इन्सां, सीमा इन्सां, महक इन्सां व यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के सेवादार अक्षय इन्सां, बलविंद्र इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भी मौजूद रहे।

हरिगढ़ किंगण ब्लॉक की साध-संगत ने 300 जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह को हर्षोल्लास व मानवता भलाई के कार्यों के साथ मनाती है, जैसे ही इस माह की शुरूआत हुई तो डेरा अनुयायियों ने मानवता भलाई के कार्यों के लिए कमर कस ली। इसी कड़ी में हरिगढ़ किंगण ब्लॉक की साध-संगत ने विभिन्न स्थानीय र्इंट भट्ठों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों के 300 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित कर इस महारहमोकर्म माह की शुरूआत की। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत इस माह को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाती है। आज भी पूज्य गुरू जी के पावन वचनों पर चलते हुए सारी साध संगत द्वारा अति जरूरतमंद परिवारों के 300 बच्चों को गर्म वस्त्र बांटे गए हैं। इस वस्त्र वितरण समारोह के अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 45 मैंबर सदस्य धारा इन्सां, ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां, 15 मैंबर दीपक इन्सां, 15 मैंबर गुरध्यान इन्सां, 15 मैंबर जिले सिंह इन्सां, 15 मैंबर गुरतेज इन्सं के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here