खेदड़ गांव की साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

MSG
पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 159 मानवता भलाई (Welfare Work) के कार्य बढ़ – चढ़कर कर रही है। सभी राज्यों के हर ब्लॉक में 159 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए रहे हैं। जहां उन्हें इन कार्यों को करके असीम खुशी का एहसास होता है। समाज भलाई के कार्य करना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी के दिशा निर्देशानुसार मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए खेदड़ गांव की साध-संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र खेदड़ में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जूते, जुराबें, कंबल, जर्सियां बांटी गई।

Welfare Work

जानकारी देते हुए जिम्मेवार बजरंग सोनी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पाक पवित्र वचनों पर अमल करते हुए आज 34 जरूरतमंद को गर्म कपड़े बांटे गए हैं। यह सभी कार्य पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी व डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी के पावन अवतार माह की खुशी में किए जा रहे हैं। इस पवित्र कार्य में शादिक इन्सां, प्रेमी सेवक काशीराम, 15 मेंबर जगदीश इन्सां एस डीओ थर्मल पॉवर प्लॉट, रामकिशन इन्सां, रामनिवास इन्सां, बहन भतेरी इन्सां, मीना इन्सां, सावित्री इन्सां, उषा इन्सां एम एस जी आईटी विंग, सुमन इन्सां सेवादारों ने हिस्सा लिया। Welfare Work

यह भी पढ़ें:– उत्साह : मैनूं गुरु दी निगाह दे विच्च नच्च लैण दे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here