हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के उपलक्ष्य में नगर परिषद की ओर से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन सोमवार को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 सफाई मित्रों (Safai Mitra) को नगर परिषद के टाउन स्थित मुख्य कार्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, सहायक नगर नियोजक निखिल नेहरा, कनिष्ठ अभियंता विनोद पचार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Hanumangarh News
सम्मानित हुए सफाई मित्र प्रसन्न नजर आए। अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से रविवार को पहले दिन एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई थी। पखवाड़े के दौरान मुख्य सडक़ों व कचरे से अटी जगहों की साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से घर से एकत्रित कचरे को कचरा पात्र व घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पो में ही डालकर शहर को स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, भंडारपाल भारत भूषण शर्मा, जाकिर हुसैन, विनोद तलवाडिय़ा, पवन सरावगी, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– राज्य में हुए विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा: मुख्यमंत्री