श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता: जे. रविंद्र गौड़

Ghaziabad
Ghaziabad श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता: जे. रविंद्र गौड़

 गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे  जनपद गाजियाबाद   में कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित, व्यवस्थित और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गाजियाबाद कमिश्नर ऑफ पुलिस जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और  मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने   मेरठ रोड तिराहा व  दूधेश्वर नाथ मंदिर स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों को सुरक्षा, चिकित्सा, सफाई, रात्रि प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के सख्त  निर्देश दिए। इस दौरान मेरठ रोड तिराहा पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित पुष्प वर्षा कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल, पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने शिव भक्तों पर पुष्पों की वर्षा कर उनका अभिनंदन कर होशला बढ़ाया ।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने कहा, “शिव भक्तों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने निर्देश दिए कि  संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि  सभी यात्री सुरक्षित अनुभव करें, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।” उन्होंने पुलिस विभाग को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा, “यात्रा मार्ग पर यातायात पूरी तरह सुगम रहना चाहिए ताकि कोई श्रद्धालु असुविधा का शिकार न हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से रात्रि प्रकाश, सफाई, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा जैसे सभी इंतज़ाम मुकम्मल करें।” उन्होंने यह भी कहा कि समूचा प्रशासनिक अमला कांवड़ यात्रा को शांति और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न कराने के लिए मुस्तैद है।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह म