बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश बागपत स्थित डेरा सच्चा सौदा, शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा में सोमवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने देश-विदेश की साध-संगत से ऑनलाइन रूबरू होकर दर्श-दीदार दिए। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों, नामचर्चा घरों और विदेशों में बैठी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को पूरी श्रद्धाभाव से श्रवण किया। बरनावा आश्रम से आॅनलाइन रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी ने कीमती है ये समां इसे लगाता कहां, सत्संग में आ जा फायदा उठा जा देखे जो सब नाशवां…बोला। जिस पर साध-संगत ने नाचगाकर खुशियां मनाई। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से ऑनलाइन रूबरू होते हुए फरमाया कि भारत का कल्चर पूरे विश्व से अलग है और हमारी संस्कृति नंबर वन है। हमने पूरी दुनिया को अपना कल्चर सिखाना है।
वहीं जैसे ही पूज्य गुरु जी लाइव आते हैं वैसे मोबाइल में घंटी बजने लगती है। साध-संगत अपने सतगुरु के दर्शन पाकर खुशी से झूम उठती है। पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन की खुशी में साध-संगत जरूरतमंद परिवारों को राशन दे रही है व अनेक मानवता भलाई कार्य को गति दे रही है। वहीं पूज्य गुरू जी के जब से सोशल मीडिया पर प्रोग्राम शुरू हुए हैं तब से डेरा अनुयायी फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरू जी के रूहानी आकर्षक स्वरूप, वीडियो रोजाना अपलोड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आई पूज्य गुरु जी के प्यार की इस बाढ़ में गुगल पर भी पूज्य गुरू जी बड़े पैमाने पर सर्च किए जा रहे हैं। जैसे ही आप अपने मोबइल पर गुगल का होम पेज ओपन करेंगे तो आपको होम पेज पहली खबर पूज्य गुरु जी से संबंधित ही मिलेगी।
इस रिपोर्ट में हम आपको हम क्रम वाइज गुगल की पोस्ट दिखाएंगे।







अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















