Sambhal Transfers: संभल में पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, संभल सीओ समेत तीन सर्किलों में नए चेहरों को कमान

Sambhal News
Transfers

Sambhal Transfers: संभल (उत्तर प्रदेश)। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किलों में क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्तर पर नए अधिकारियों की तैनाती करते हुए दायित्वों में फेरबदल किया है। Sambhal News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक संभल सर्किल के प्रभारी रहे सीओ अनुज चौधरी का स्थानांतरण चंदौसी सर्किल में कर दिया गया है। उनकी जगह सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत युवा आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व सीओ अनुज चौधरी हाल ही में होली और जुमे को लेकर दिए गए एक बयान के कारण सुर्खियों में रहे थे।

आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का नया प्रभारी बनाया गया

इसी क्रम में, आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अब तक बहजोई सर्किल का कार्यभार संभाल रहे डॉ. प्रदीप कुमार को सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान ट्रैफिक सीओ संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस विभाग के इस फेरबदल का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील तथा उत्तरदायी बनाना है।

उल्लेखनीय है कि सीओ अनुज चौधरी ने होली के अवसर पर दिए गए अपने बयान में कहा था कि जिन लोगों को रंगों से असुविधा है, वे त्योहार के दिन घर से बाहर न निकलें। उन्होंने यह भी कहा था कि होली वर्ष में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज़ प्रति सप्ताह होती है। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची थी और उन्हें विपक्षी दलों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बाद में इस बयान की जांच कराई गई, जिसमें उन्हें दोषमुक्त पाया गया था, किंतु पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद यह मामला पुनः विचाराधीन हो गया। Sambhal News

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत में तेज़ आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम! देखें तबाही का म…