Samsung Laptop Production in India: नई दिल्ली। कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने ग्रेटर नोएडा स्थित कारखाने में लैपटॉप का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस इकाई में पहले से ही फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल्स और टैबलेट का निर्माण किया जा रहा है। अब लैपटॉप उत्पादन की शुरुआत से कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो और व्यापक हो गया है। Samsung Manufacturing News
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सैमसंग भारत में उन्नत तकनीक से जुड़े उपकरणों के निर्माण का लगातार विस्तार कर रहा है। उन्होंने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देते हुए, भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन बीते एक दशक में 31 अरब डॉलर से बढ़कर 133 अरब डॉलर तक पहुँच गया है। वहीं, 2025-26 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 47 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
सैमसंग भारत में उन्नत उपकरणों का निर्माण कर रहा है
मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि सैमसंग भारत में प्रतिभा और नवाचार के दम पर उन्नत उपकरणों का निर्माण कर रहा है। कंपनी के अनुसंधान केंद्रों में इस समय 7,000 से अधिक इंजीनियर कार्यरत हैं। सरकार के प्रयासों से भारत का विनिर्माण क्षेत्र लगातार मजबूत हुआ है। वर्ष 2014 में जहाँ केवल दो मोबाइल निर्माण इकाइयाँ थीं, वहीं आज उनकी संख्या 300 से अधिक हो चुकी है।
हाल ही में सैमसंग इंडिया ने अपने ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी जेड फोल्ड7 की सफलता को लेकर जानकारी साझा की। कंपनी का कहना है कि इस प्रीमियम स्मार्टफोन को न केवल टियर-3 बल्कि टियर-4 और उससे छोटे शहरों में भी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख राजू पुल्लन ने बताया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड7 की तेजी से बढ़ती मांग ने हमें देश के दूरस्थ इलाकों तक स्टॉक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया है। कई चुनिंदा बाजारों में यह स्मार्टफोन ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो चुका है। Samsung Manufacturing News