ज्योति अभियान के बारे में संदीप गुप्ता ने किया जागरूक

Khizrabad
Khizrabad ज्योति अभियान के बारे में संदीप गुप्ता ने किया जागरूक

खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में क्षेत्र की जानी- मानी संस्था जनकल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा अपने मासिक नेत्र ज्योति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अमन सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्ष की भूमिका में गांव के सरपंच सचिन वालिया ने शिरकत की। सबसे पहले समिति चेयरमैन तथा मुख्य अध्यापक संदीप गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था के ज्योति अभियान के बारे में विस्तार से बताया।

Haryana: हरियाणा में 10वीं पास बच्चों के लिए खुशखबरी, हरियाणा बोर्ड ने किया ये ऐलान!

उन्होंने बताया की आज संस्था द्वारा 6 जरूरतमंद लोगों की आंखों में लेंस डलवाने हेतु संस्था की एंबुलेंस के माध्यम इन व्यक्तियों को यमुनानगर भेजा जा रहा है। मौके पर मुख्य अतिथि अमन सिंगला ने बोलते हुए समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। समिति द्वारा आज आज उर्मिला देवी लेदी से, कृष्ण लाल प्रताप नगर से, मुन्नी देवी बहादुरपुर से ,गयासु राम बापा से, तथा रामदास किशनपुरा से की आंखों में लेंस डलवाने के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर यमुनानगर भेजा गया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सुमेर वालिया, संजीव वालिया, रामेंद्र वालिया,सुनीता गुप्ता, कुलविंदर सिंह, कंवरपाल दलमीरगढ़ ,करमजीत सिंह,राजीव गर्ग ने संस्था द्वारा कराये जा रहे समाज कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर संस्था पदाधिकारी प्रबंधक मधुकर चौहान,प्रधान राजेश कश्यप कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया, सचिव गगन ग्रोवर, सह सचिव असलम खान तथा पुष्पा वर्मा, शशि बाला ,दिनेश शर्मा, बबली देवी ,रमनदीप कौर, दीपा वालिया आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here