कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना में स्थाई सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात सफाईकर्मी को सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके पुष्प-मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
शनिवार को नगरपालिका परिषद कैराना में स्थाई सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात सुरेश सेवानिवृत्त हो गए। वह कस्बे के मोहल्ला छोटी आल वार्ड संख्या-03 के निवासी है। उनकी सेवानिवृत्ति पर उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ कैराना के द्वारा पालिका प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता नपा चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी ने की। इस दौरान सहकर्मियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को पुष्प-मालाएं पहनाई और प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इसके अलावा, परिजनों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें नोटों के हार भी पहनाए। इस अवसर पर उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ कैराना के अध्यक्ष दीपक पाहिवाल, सूरज पाहिवाल आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– 640 अधिवक्ता मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल















