Welfare Work: ब्लॉक रोड़ी के गांव नागोकी निवासी संजय इन्सां ने ऐसे मनाया अपना जन्मदिन

Sirsa News
छाया : राजू, ओढ़ां।

Welfare Work: सरसा। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी विभिन्न अवसरों पर मानवता भलाई कार्य करना नहीं भूलते। क्योंकि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शिक्षा ही ऐसी दी हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक रोड़ी के गांव नागोकी निवासी प्रेमी संजय इन्सां ने अपना जन्मदिन जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर मनाया। संजय इन्सां ने अहसास किया कि सर्दी बहुत बढ़ गई है ऐसे में ईंट भट्ठे पर रहने वाले मजदूरों के बच्चे कैसे गुजर बसर कर रहे होंगे। यह सोचकर संजय ने वहां जाकर वहां रहने वाले बच्चों को स्वेटर, टोपी, जुराबें, दस्ताने व खिलौने वितरित किए, ताकि वो सर्दी से बच सकें। संजय हर बार अपने जन्मदिन को रक्तदान व जरूरतमंदों की मदद सहित अन्य मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाते हैं। Sirsa News