जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ ने गुरुग्राम की गंदगी की तस्वीरें प्रधानमंत्री तक पहुंचाई

Gurugram News
Gurugram News: जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ ने गुरुग्राम की गंदगी की तस्वीरें प्रधानमंत्री तक पहुंचाई

पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने पोस्ट में गंदगी का एक वीडियो भी शेयर किया

  • कमेंट में लिखा-डिज्नीलैंड बनाना चाहते हो, शर्म करो

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: गुरुग्राम की गंदगी की समस्या को एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ ने उठाया है। उन्होंने यहां की गंदगी की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर सांझा की हैं। गंदगी पर कमेंट के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शिकायत भेजी है। उन्होंने पीएम से अपील की है कि वे हस्तक्षेप करें। Gurugram News

शनिवार चार जुलाई की रात को जेट एयरवेज कंपनी के पूर्व सीईओ संजीव कपूर गुरुग्राम में थे। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर सेक्टर-44 क्षेत्र में सडक़ के किनारे फैले कूड़े-कचरे की तस्वीरें सांझा कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कमेंट में लिखा कि-महीनों बाद स्थिति पहले से बदतर हो गई है। शर्म की बात है। उन्होंने तस्वीरें नगर निगम गुरुग्राम, डीसी गुरुग्राम व सीएम कार्यालय हरियाणा को शेयर करते हुए कहा कि उनको न तो इस धरती का सम्मान है। न टैक्स देने वाले नागरिकों का और न ही गायों का और आप हरियाणा को डिज्नीलैंड बनाना चाहते हैं। हास्यास्पद। इस कमेंट से उन्होंने गुरुग्राम की बदहाली को दिखाने का काम किया है। संजीव कपूर ने ये तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग की हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि गुरुग्राम को सुधारा जा सके। उन्होंने पीएम को टैग की गई तस्वीरों के साथ लिखा है-नरेंद्र मोदी जी, कृपया कुछ कीजिये। स्वच्छ भारत। संजीव कपूर ने एक पोस्ट में लिखा कि-बाबुओं की यह कहने की हिम्मत कि हम एक ऐप बना रहे हैं। उसके जरिए हमें कचरे की तस्वीरें और स्थान भेजें। उन्होंने इस सुझाव का मजाक उड़ाते हुए कहा कि क्या वे आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाते हैं? मुझे यकीन है कि ऐप लॉन्च की धूम मचेगी और फिर वे काम पूरा होने पर विचार करेंगे। इससे साफ है कि अधिकारियों द्वारा कैसे तकनीकी समाधानों के नाम पर वास्तविक समस्याओं को टाला जा रहा है। Gurugram News

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ की इस पोस्ट पर लोग हुए सक्रिय

जेट एयरवेट के पूर्व सीईओ संजीव कपूर की ओर से गुरुग्राम में फैली गंदगी पर सवाल खड़े करने के बाद लोग भी सक्रिय हो गए। उनकी पोस्ट पर अनेक लोगों ने रिप्लाई करते हुए गुरुग्राम नगर निगम पर गुस्सा निकाला। किसी ने लिखा मिलेनियम का मतलब है सडक़ों पर टनों कचरा। एक ने लिखा कि अगर बिजली डिस्कॉम को सौंपा जा सकता है तो यह काम भी मुश्किल नहीं है। एक ने लिखा बड़े मेट्रो शहरों में नगर निगमों का निजीकरण यानी प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए। जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ की पोस्ट पर एक व्यक्ति ने लिखा-कुछ ही महीने पर गुरुग्राम आया। अब पछता रहा हूं।

जेट एयरवेट के पूर्व सीईओ संजीव कपूर की यह पहली पोस्ट नहीं है। बीती चार जुलाई को ही उन्होंने गुरुग्राम के पॉश क्षेत्र गोल्फ कोर्स रोड से हुडा सिटी सेंटर वाली सडक़ की तस्वीरें भी उन्होंने सांझा की थी। साथ ही लिखा था-इस सडक़ का महीनों से यही हाल है। किसी और देश में नगर निगम का काम इस बदसूरत तरीके से नहीं किया जाता है। हम इसे क्यों स्वीकार करते हैं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– गांधीनगर वार्ड 1 व 2 में विकास की झड़ी – 2 करोड़ से अधिक के कार्य पूरे, अंबेडकर भवन व सड़क परियोजना को मिली मंजूरी