हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान संस्कार अंतरर...

    संस्कार अंतरराष्ट्रीय अकादमी ने साहित्य के क्षेत्र में रचा इतिहास! पांच विद्यार्थियों की किताबें प्रकाशित

    Hanumangarh News
    संस्कार अंतरराष्ट्रीय अकादमी ने साहित्य के क्षेत्र में रचा इतिहास! पांच विद्यार्थियों की किताबें प्रकाशित

    विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और साहित्यिक क्षमता का उदाहरण किया प्रस्तुत

    Sanskar International Academy: हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित संस्कार अंतरराष्ट्रीय अकादमी ने साहित्य के क्षेत्र में इतिहास रचते हुए अपने पांच छात्र-लेखकों की प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया। सोमवार को विद्यालय में आयोजित प्रात:कालीन सभा के दौरान प्राचार्य एलबी सुब्बा ने सभी पुस्तकों को जारी किया और युवा लेखकों को सम्मानित किया। विद्यालय ने इन सभी पुस्तकों का एक संपूर्ण सेट पुस्तकालय में भी रखा है ताकि अन्य विद्यार्थी भी इन प्रेरणादायक रचनाओं से लाभ उठा सकें। Hanumangarh News

    विद्यालय के पांच प्रतिभाशाली छात्र रिद्धिमा महाराणा (स्टोरी ऑफ माइंड), व्यांशी पूनिया (द विलेज देट काउंटड टू ट्वेंटी), रिद्धिमा सिंह (शैडो ऑफ द साइलेंट किल्लर), इशानी शर्मा (इम्पेक्ट ऑफ करियर) और कार्तिक (यूनिक स्पेस) ने अपने लेखन कौशल से न केवल स्कूल बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। इनकी ओर से लिखी गई पुस्तकें विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और साहित्यिक क्षमता का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंग्रेजी शिक्षिका प्रीतपाल कौर ने विद्यार्थियों को लेखन में प्रेरित किया, वहीं मनदीप कौर ने साहित्यिक दिशा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया।

    इसके अलावा, सूरज प्रकाश ने प्रकाशन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इन पुस्तकों का प्रकाशन विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें साहित्य, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को विशेष महत्व दिया जाता है। प्राचार्य एलबी सुब्बा ने बच्चों व सारी टीम को बधाई दी व कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें अपनी प्रतिभा को नई दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। Hanumangarh News