कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) के सीनियर कैडेट संयम शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए हुआ है, जिससे महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। संयम शर्मा के चयन से महाविद्यालय के दूसरे एनसीसी कैडेट्स को भी प्रेरणा मिली है। Kairana News
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं के सैनिक कौशल दिखाते हुए मार्च करके अपने शौर्य का प्रदर्शन करते है। उसी क्रम में हर बार की भांति इस बार भी एनसीसी आर्मी यूनिट के कैडेट्स भी पथ संचलन कर एकता, अनुशासन एवं धैर्य का परिचय देते है। संयम शर्मा जनपद शामली के गांव बधेव कन्नूखेड़ा निवासी मोहित शर्मा के सुपुत्र है। वह एनसीसी शामली की 85वीं बटालियन में उत्तम कैडेट होने के साथ ही साइंस के विद्यार्थी भी है। संयम शर्मा का सपना भारतीय सेना में अफसर बनकर मां भारती की सेवा करना है। संयम शर्मा के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरेंद्र सिंह, एनसीसी प्रभारी एवं समस्त प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नई सब्जी मंडी की चारदीवारी का कार्य पूरा, शेड का निर्माण जारी















