पावन भंडारे पर अरबों गुना फल बख्शता है सतगुरु: खरैती लाल इन्सां

Kaithal News
ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा में भारी तादाद में पहुँची साध-संगत।

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी राम-ए-खुश्बू आश्रम, कैथल (Ram-e-Khushboo Ashram, Kaithal) में ब्लॉकस्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में साध-संगत को सम्बोधित करते हुए 85 मैंबर खरैती लाल इन्सां ने कहा कि 25 मार्च को एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे का आयोजन शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा, सरसा में किया जा रहा है। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा साध-संगत ने पावन भंडारे का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पावन भंडारों का फल करोड़ों-अरबों गुना कर रखा है। इसलिए सभी उन खुशियों को प्राप्त करें। Kaithal News

साध-संगत ने ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में गया गुरुयश | Kaithal News

इससे पूर्व पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ प्रेमी सेवक वेद इन्सां ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आगाज किया। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी का ‘होली की पिचकारी’ सॉन्ग भी सुनाया गया। सॉन्ग पर साध-संगत खुशी से झूम उठी। होली के पावन अवसर पर हजूर गुरु जी के होली के त्यौहार को लेकर किए गए अनमोल वचन भी साध-संगत ने श्रवण किए। इस अवसर पर 85 मैम्बर भाई-बहन, गांव प्रेमी सेवक, 15 मैंबर भाई-बहनें, सेवा समितियों के जिम्मेवार सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।

12th Result Released : 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.21% छात्र हुए पास!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here