नए साल पर एसबीआई का तोहफा, होम लोन पर ब्याज दर घटाई

बैंक भारतीय स्टेट बैंक की नई दरें 1 जनवरी 2020 से होंगी लागू | Home Loan

  • 8.15 से अब 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दर देना होगा।
Edited By Vijay Sharma

नई दिल्ली (एजेंसी) । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने सोमवार को होम लोन (Home Loan) बाहरी बेंचमार्क दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की। इस कटौती के बाद एसबीआई की होम लोन की दरें 7.90 फीसदी हो जाएंगी। यह नई दरें 1 जनवरी 2020 से लागू होंगी।एसबीआई हर तिमाही में अपने रेट को रिवाइज करता है।

अभी एसबीआई का न्यूनतम होम लोन रेट 8.15 फीसदी है | Home Loan

अभी एसबीआई का न्यूनतम होम लोन रेट 8.15 फीसदी है। इस ताजा कटौती के बाद एक जनवरी से बैंक का न्यूनतम होम लोन रेट घटकर 7.90 फीसदी पर आ जाएगा। यानी 1 जनवरी 2020 से जो भी ग्राहक एसबीआई से होम लोन लेंगे। उन्हें 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दर देना होगा। एसबीआई इस साल में अब तक एक साल की मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 65 आधार अंकों की कटौती कर चुका है।

एसबीआई ने घटाई ब्याज दर

| Home Loan

  • दिसंबर में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
  • एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है।
  • रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने का बाद भी ब्याज दरों में कटौती करने वाला एसबीआई पहला बैंक बन गया है।
  • आरबीआई इस साल में 135 आधार अंकों तक की कटौती कर चुका है।
  • जबकि बैंकों ने नए लोन के मामले में अधिकतम 44 आधार अंकों तक की कटौती की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

SBI, Reduced, Interest, Rate, Home, Loan