अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Firozabad News
Firozabad News: अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

आयोग के सदस्य द्वारा छात्रावास में मौजूद छात्रों से वार्ता की गयी

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: सदस्य, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग रमेश चन्द्र कुण्डे की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन फिरोजाबाद से अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ की गयी। बैठक के दौरान आयोग के सदस्य द्वारा अपर नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर

पंचायत को निर्देशित किया गया कि संविदा/आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात सफाई कर्मचारियों का मानदेय नियत समय पर प्रदान किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि उनका ईपीएफ/ईएसआई समय जमा कराया जाये, इसमें किसी प्रकार शिथिलिता न बरती जाये। अपर नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी को कर्मचारियों की सूची मय फोन नम्बर सहित उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये। Firozabad News

आयोग के सदस्य द्वारा समीक्षा उपरान्त समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सैलई फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजीव कुमार गौतम अधीक्षक उपस्थित मिले। आयोग के सदस्य द्वारा छात्रावास में उपस्थित समस्त छात्रों से वार्ता की गयी और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। छात्रों ने किसी प्रकार की समस्या न होना बताया गया। इस मौके पर सीएमओ डा० रामबदन राम, रामअनुज शुक्ल उप-जिलाधिकारी मुख्यालय, एसपी देहात त्रिगुन बिसेन, श्रीमती राजमती जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्याग के साथ-साथ समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित रहें। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सम्भलहेड़ा चौकी के समीप नहर पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया