पुलिस थाना सिद्धमुख में पौधारोपण व साफ-सफाई कर स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से करवाया अवगत

Sadulpur News
पुलिस थाना सिद्धमुख में पौधारोपण व साफ-सफाई कर स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से करवाया अवगत

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। पुलिस थाना सिद्धमुख में थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के नेतृत्व में बुधवार को थाना परिसर में पौधारोपण करने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में अवगत करवाया। थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि इसी दौरान सिद्धमुख थाना परिसर में 20-23 पेड़ लगाये गये तथा उनके पानी डालकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। Sadulpur News

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर थाना परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर थाने में साफ-सफाई की गई। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव आईपीएस ने बताया की महानिदेशक पुलिस राज. जयपुर के आदेशनुसार किशोरीलाल आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर राजगढ़, प्रशांत किरण आई.पी.एस. सहायक वृताधिकारी वृत राजगढ़ व रामकरण सिद्धू उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिद्धमुख के निकटतम सुपरविजन में बुधवार को थाना स्तर पर स्कूली बच्चों को थाने का विजिट करवाया गया एवं उनको थाना की कार्यप्रणाली आदि के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही उन्हें पुलिस कार्य, यातायात एवं अन्य उपयोगी सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। Sadulpur News

कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here