स्कूल तो अपग्रेड, लेकिन नहीं लग रही 11वीं व 12वीं की कक्षाएं

School sachkahoon

सच कहूँ/सुनील कुमार, खारियां। कुछ समय पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जिले के कई राजकीय उच्च विद्यालयों (School) को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड कर विद्यार्थियों को नई सौगात प्रदान की थी। जिसमें रानियां खंड के गांव नथोर के राजकीय उच्च विद्यालय को भी अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक बनाया गया। लेकिन अभी तक यहां ग्याहरवीं व बारहवीं कक्षाएं लगनी शुरू नहीं हो पाई है। जिस कारण गांव के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बेटियों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित

एसएमसी कमेटी के प्रधान कामरेड सुभाष झोरड़, शिक्षा सुधार समिति के प्रधान इन्द्रपाल, पूर्व एसएमसी प्रधान कृष्ण कु मार, हंसराज, बलवंत नम्बरदार, वेद प्रकाश, राजेन्द्र व मोहनलाल सिन्दू सहित अन्य ग्रामिणों ने बताया कि जब सरकार व शिक्षा विभाग ने गांव के उच्च विद्यालय (School) को बाहरवीं तक अपग्रेड किया तो ग्रामीणों में लड़कियों की उच्चतर शिक्षा गांव में ही मिलने की बहुत खुशी मनाई थी। लेकिन आज भी गांव की लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए 5 किलोमीटर दूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बणी में पैदल जाना पड़ रहा है। जोकि बेटियों की सुरक्षा दृष्टि से सही नहीं है।

गांव बचेर, सैनपाल, सैनपाल कोठा के विद्यार्थी भी मायूस

स्कूल अपग्रेड होने से आस-पास के गांव बचेर, सैनपाल, सैनपाल कोठा के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलना था। कक्षाएं शुरू ना होने की वजह से प्रत्येक विद्यार्थी को रोजाना 2 घंटे स्कूल आने जाने में खराब करने पड़ते हैं। जिसके चलते बच्चों को पढ़ने का समय बहुत कम मिलता है और सर्दियों के ठंडे मौसम में सफर करने से बीमार होने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले गांव का स्कूल अपग्रेड न होने तथा बणी तक कोई बस सेवा नही होने के कारण विशेषकर लड़कियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए नथोर से बणी 5 किलोमीटर तक टूटी सड़क को पैदल तय करके स्कूल पहुंचना पड़ता था जिससे कई बार देरी से पहुंच पाती थी।

स्कूल अपग्रेड होने के बावजूद भी कक्षाएं नहीं लगाई जा रही है। जिस कारण अब भी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग नथोर के राजकीय विद्यालय (School) में शीघ्र ही 11वीं व 12वीं की कक्षाएं आरंभ करें और स्वीकृत पदों को भी जल्द भरा जाए ताकि बच्चों को निर्बाध शिक्षा हासिल हो।

सुलोचना देवी, निर्वतमान सरपंच नथोर।

स्कूल अपग्रेड होने के बाद डी.डी.पावर के लिए फाइल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी हुई है और साथ ही स्कूल में कोई पी.जी.टी. भी नहीं है। जिसके कारण कक्षाएं नहीं लगाई जा रही है। जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अप्रवूल आ जाएगी तो कक्षाएं शुरु कर दी जाएगी।

नरेश कुमार हैड टीचर, राजकीय हाई स्कूल नथोर।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here