Punjab Board Results: ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, केवल तीन विद्यालयों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन

Punjab Board Results

Punjab Board Results 2025: चंडीगढ़ (अश्विनी चावला)। पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से आरंभ किए गए ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना (‘School of Eminence’ Yojana) के तहत स्थापित विद्यालय, कक्षा 12वीं के हालिया परिणामों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। कुल 118 में से केवल तीन स्कूलों के छात्र ही मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर सके हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी यह स्वीकार कर रहे हैं कि इन विद्यालयों के स्तर को सुधारने की दिशा में अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। Punjab Board Results

महज 8 विद्यार्थी बने मेरिटधारी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणामों में 290 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में केवल 8 छात्र ही ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ से चयनित हो पाए हैं। शेष 115 विद्यालय इस सूची में स्थान पाने में असफल रहे हैं, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना की वर्तमान स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

उच्च स्तर की सुविधाएँ, फिर भी परिणाम निराशाजनक

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में 118 विद्यालयों को विशेष रूप से विकसित किया था। इनमें न केवल आधुनिक भवन और नया फर्नीचर उपलब्ध कराया गया, बल्कि शिक्षण में सहायक उपकरण तथा योग्य अध्यापक भी तैनात किए गए। उद्देश्य था कि ये विद्यालय राज्य की शिक्षा व्यवस्था में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें। किन्तु, वास्तविकता इसके विपरीत रही। आम सरकारी विद्यालयों ने इन विशेष स्कूलों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है, जो स्पष्ट संकेत है कि केवल सुविधाओं से नहीं, बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता से परिणाम तय होते हैं।

तीन स्कूलों ने दिखाई आशा की किरण | Punjab Board Results

लुधियाना स्थित शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर गर्ल्स स्कूल ऑफ एमिनेंस की चार छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।

पटियाला के फीलखाना स्कूल ऑफ एमिनेंस तथा फिरोजपुर सिटी स्कूल ऑफ एमिनेंस से दो-दो छात्राएँ मेरिट सूची में शामिल हुई हैं।

शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया | Punjab Board Results

पंजाब शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने इन परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस का मुख्य ध्यान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर रहा है, और कई छात्रों ने उन परीक्षाओं में सफलता भी प्राप्त की है। उन्होंने स्वीकार किया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में सुधार की आवश्यकता है और विभाग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। भविष्य में इन विद्यालयों से बेहतर परिणाम की आशा की जा रही है।

RBSE Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं, 10वीं का रिजल्ट यहाँ देख सकते हैं!