गंदे नाले में पलटी स्कूल वैन, 21 बच्चों को निकाला बाहर

Nabha News
Nabha News: गंदे नाले में पलटी स्कूल वैन, 21 बच्चों को निकाला बाहर

मोटरसाइकिल की वजह से बिगड़ा संतुलन, स्थानीय लोगों ने की मदद

नाभा (सच कहूँ/तरुण शर्मा)। Nabha School Van Accident: नाभा के निकटवर्ती गांव ककराला-दुल्दी रोड पर एक निजी स्कूल की बच्चों से भरी वैन अचानक गंदे नाले में पलट गई। वैन में कुल 21 बच्चे सवार थे, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शीशे तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के समय वैन में लुहार माजरा, बिनाहेड़ी, बोड़ा, लहार माजरा और दुल्दी गांवों के बच्चे सवार थे। Nabha News

वैन में सवार छात्र अभिराज ने बताया कि दुल्दी गांव से एक बच्चे को चढ़ाने के बाद वैन के आगे अचानक एक मोटरसाइकिल आ गया, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वैन गंदे नाले में जा गिरी। सड़क पर बारिश के कारण मिट्टी फिसलन भरी थी। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से डेढ़ घंटे तक न तो कोई एंबुलेंस भेजी गई और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। Nabha News

मामला तूल पकड़ गया तो स्कूल की एक महिला शिक्षक को भेजा गया। महिला शिक्षक ने यह भी हैरानी जताई कि ड्राइवर ने मुख्य सड़क छोड़कर संकरी और जोखिम भरी सड़क क्यों चुनी। वहीं, ड्राइवर ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की शरारत के कारण वैन का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलन भरी मिट्टी में फंसकर पलट गई। इस घटना ने स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब पंजाब सरकार ने उस दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी, फिर भी बच्चों को स्कूल बुलाया गया।

निजी स्कूलों पर कोई पाबंदी नहीं थी: प्रिंसीपल

घटना की पुष्टि करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल वैन सरकार की जारी हिदायतों के अनुसार ही काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे मिट्टी हटने के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन परमात्मा का शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि छुट्टी का आदेश केवल सरकारी स्कूलों के लिए था, निजी स्कूलों पर कोई पाबंदी नहीं थी। स्कूल भवन की रिपोर्ट डीईओ पटियाला को पहले ही भेज दी गई थी। Nabha News

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: स्कूटी के 28 चालान के दो लाख जुर्माना नहीं भरने पर पुलिस ने जब्त की स्कूटी