स्कूली वैन पलटी, एक बच्चे की दर्दनाक मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

एक बच्ची रैफर, दो मामूली चोटिल | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय हनुमानगढ रोड़ स्थित एक निजी स्कूल की वैन (School Van) वीरवार को स्कूली छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी तो गांव भागू के निकट वैन के पलटने से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक-दो बच्चे मामूली रुप से चोटिल हो गए। घटना का समाचार सुनकर बच्चे के अभिभावक और स्कूली अध्यापक में पहुंच गए। जिन्होंने स्कूली छात्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। Abohar News

जानकारी के अनुसार स्कूली वैन के चालक देवगन निवासी खैरपुर ने बताया कि उसका रिश्तेदार इस स्कूल की वैन को चलाता है लेकिन वह किसी काम से बाहर गया होने के कारण पिछले दो दिनों से यह वैन उसे संभलाकर गया है। आज वह छुट्टी के बाद 4 बच्चों को वैन में उनके घर छोड़ने जा रहा था जब वह गांव भागू के निकट पहुंचा तो सड़क पर अचानक कुत्ता आने से उसको बचाने के चक्कर में उसकी वैन पलट गई जिससे 9 वर्षीय विहान पुत्र रोहित बिश्नोई निवासी सीतो गुन्नों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे बेहतर ईलाज के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य छात्रों को मामूली चोटें लगी हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– आकाश हत्या कांड का खुलासा ना होने पर भंडोरिया के ग्रामीणों में रोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here