स्कूल वैन का स्टेरिंग फेल, 38 बच्चे बाल-बाल बचे

भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव जांडली कला में डीएएम पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी हुई वैन का स्टेरिंग फेल हो जाने से चौबारा-जांडलीखुर्द सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में वैन चालक के पांव में गंभीर चोट आई है। जबकि वैन में सवार 38 बच्चे बाल-बाल बच गए। मगर दो बच्चों को मामूली चोट लगी है। वैन चालक ने स्टेरिंग फेल होने के बाद बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए बस को पलटने नहीं दी और पेड़ से टकरा दी।

इसलिए बच्चों को बड़े हादसे से बचा लिया। चालक को सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल किया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार वीरवार को स्कूल की छुट्टी होने के 35 वर्षीय वैन चालक सत्यवान अपने जांडली खुर्द, मोचीवाली, चौबारा व गोरखपुर रूट के 38 बच्चों को लेकर चला था।

चालक जांडलीखुर्द के बच्चों को वैन से नीचे उतारकर करीब एक किलोमीटर ही चला था कि चौबारा-जांडलीखुर्द के बीच वेन का स्टेरिंग फेल हो गया। चालक ने जोखिम उठाकर अपनी दिशा से वैन को रोकने के लिए पेड़ से टकरा दिया। जिसमें वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के पांव में गंभीर चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के डायरेक्टर अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूसरी वैन के माध्यम से बच्चों को घर पहुंचाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here