हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 10 से 12वीं तक के स्कूल

Haryana Schools Reopen sachkahoon

पहली से नौंवी कक्षा तक ऑनलाइन ही लगेंगी कक्षाएं

  • अब सात बजे तक बाजारों में खुलेंगी दुकानें

  • सेवानिवृत्त अध्यापकों और प्राध्यापकों को हटाने का आदेश वापिस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के साथ ही प्रदेश सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने बाजार और शापिंग माल खुलने के समय में छूट दी है। वहीं, कक्षा 10वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 1 फरवरी से खोलने के आदेश दिए गए हैं। वैक्सीनेशन की पहली डोज ले चुके छात्र ही स्कूल(Haryana Schools Reopen) जा सकेंगे। कक्षा पहली से 9वीं के लिए पहले के आदेश ही लागू रहेंगे। बाजारों में दुकानें अब 7 बजे तक खुली रहेंगी।

हरियाणा में दसवीं से 12वीं तक के सभी स्कूल पहली फरवरी से खुल जाएंगे, लेकिन कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाने वाले बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी। शिक्षा निदेशक ने वीरवार को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करते हुए इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्कूलों में पुनर्नियुक्ति पर लगे करीब 800 सेवानिवृत्त अध्यापकों व प्राध्यापकों को हटाने का आदेश वापस ले लिया है। अब यह शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में सेवाएं देते रहेंगे।

प्रदेश में अभी तक 15 साल से अधिक उम्र वाले 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया है। करीब 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। ऐसे में इन बच्चों के पास टीका लगवाने के लिए चार दिन का समय बचा है। टीका नहीं लगने पर इन बच्चों को आनलाइन कक्षाएं ही लगानी पड़ेंगी, क्योेंकि इन्हें स्कूलों(Haryana Schools Reopen) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here