हिसार में लिंक भेजकर डेबिट कार्ड की भरवाई डिटेल, फिर खाते से निकाले 2 लाख रुपये

Debit Card Fraud sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। बिजली का आनलाइन बिल भरते समय मैसेज नहीं आया तो सातरोड़ निवासी सुनील ने गूगल से पीएनबी के कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन मिलाया। उन्होंने कस्टमर केयर बनकर पहले फोन नंबर पर लिंक भेजा और डेबिट कार्ड(Debit Card Fraud) संबंधित डिटेल भरवाई। इसके बाद खाते से दो बार ट्रांसजक्शन कर 2 लाख 6 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। सुनील ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 379, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सातरोड़ निवासी सुनील ने बताया कि 21 जनवरी को वह अपने चाचा कुलदीप के फोन नंबर 8683906433 से बिजली का ऑनलाइन माध्यम से बिल भर रहा था। उसके पजांब नेशनल बैंक के खाता न० 3130000101041925 की मैसेज सर्विस बन्द हो गई थी और उसे सुचारू करने के लिए उसने गुगल से पीएनबी का हेल्पलाइन नम्बर 09382986657 सर्च किया। उसके बाद उस फोन नंबर पर काल कर मैसेज सर्विस के बारे में कस्टमर केयर वालो से बात की। उन्होंने कहा कि हम आपके व्हटसएप नम्बर पर लिंक भेज रहे हैं और उस लिकं पर अपनी जानकारी भर दो।

इसके बाद आपकी मैसेज सर्विस चालू हो जाएगी। देर बाद उसके वाटस एप नंबर 8683906433 पर मैसेज करके एक लिंक भेज दिया और फोन पर काल कर कहा कि आप इस लिंक में अपनी डेबिट कार्ड(Debit Card Fraud) से संबधित डिटेल भर दें। आपके डेबिट कार्ड से संबंधित जो भी दिक्कत है, वह डिटेल भरने के बाद मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। उस लिंक पर क्लिक करके उसने डेबिट कार्ड से संबधित डिटेल को भर दी। उसके बाद उसके खाते से एक लाख 90 हजार रुपये और 16 हजार रुपये की दो ट्रान्जेकशन हुई, उसमें कुल 2 लाख 6 हजार रुपये कट गए। कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी से पैसे हडप लिए है। आरोपित का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएं।

जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरते रहे लोग

साइबर थाना पुलिस लोगों को बार-बार जागरुक करती है और कहती है कि किसी भी साइट से किसी का नंबर लेकर फोन से बात ना करें। अगर आपके पास लिंक भेजता है तो उसमें अपने खाते व आधार कार्ड से संबंधित कोई जानकारी अपडेट ना करें। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे है और लालच में आकर सायबर ठगी का शिकार होते है। इन दिनों सायबर ठगी के काफी मामले आते है। इसलिए लोगों को सतर्क होने की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।