45 वर्षों में दो करोड़ से अधिक पेड़ लगा बने मिसाल

Peepal Baba sachkahoon

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण को 45 वर्षों से अनवरत साधना में लगे पीपल बाबा(Peepal Baba) के जन्मदिवस और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर हरियाली क्रांति अभियान ने इस वर्ष पीपल-बरगद पौधारोपण का सबसे बड़ा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

पीपल बाबा के संरक्षण में गुरुग्राम के मानेसर के कर्मा लेक लैंड में दुनिया की सबसे बड़ी पीपल व बरगद के पौधों की नर्सरी की शुरूआत पिछले वर्ष की गई है। इसे इस वर्ष और विस्तार देने की योजना है, ताकि जरुरत के मुताबिक पौधों का उत्पादन हो सके। बीते 45 वर्षों में पीपल बाबा 2 करोड़ 30 लाख पेड़ लगा चुके हैं। हरियाली क्रांति अभियान के जन्मदाता व गिव मी ट्री ट्रस्ट के संस्थापक पीपल बाबा का जन्म गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 1966 को चंडीगढ़ में हुआ था।

इनके(Peepal Baba) पिता सरसा के रहने वाले थे और वर्तमान में वे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में रहकर एनसीआर सहित देश के कोने-कोने में हरियाली क्रांति की मुहिम चला रहे हैं। अपने शिक्षक से प्रभावित हो पीपल बाबा 10 वर्ष की उम्र से ही पौधारोपण मुहिम से जुड़ गये। आज वे हरित क्रांति, श्वेत क्रांति की तर्ज पर देशव्यापी हरियाली क्रांति अभियान चला रहे हैं। लॉकडाउन में 100 करोड़ से अधिक पौधे हुए बर्बाद पीपल बाबा के मुताबिक मानेसर के कर्मा लेक लैंड स्थित नर्सरी की सुरक्षा व पानी की उचित व्यवस्था है। देश का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद और हरियाणा का राजकीय वृक्ष पीपल है, जिससे यहां से बरगद व पीपल के पौधों को लगाने का संदेश पूरे देश में जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान देश में 100 करोड़ से अधिक पौधों की नर्सरी बर्बाद हुई। उनका प्रयास है, इस वर्ष पौधारोपण को धार देकर इसके प्रभाव को कुछ कम किया जाए। उन्होंने कहा, अबतक वे 18 राज्यों के 205 जिलों में पौधारोपण अभियान चलाए, जिसमें 17 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक जुड़कर देश में हरियाली क्रांति अभियान की अलख जगा रहे हैं।

गुरुग्राम-एनसीआर में लगाए हैं 13 लाख से अधिक पेड़

गुरुग्राम सहित एनसीआर में ही हरियाली क्रांति अभियान के तहत 13 लाख से ज्यादा पौधे लगाये गये, जो अब पेड़ बन चुके हैं। नोएडा के सेक्टर 115 में नोएडा अथारिटी के 10 एकड़ जमीन में 68 हजार पेड़ों का जंगल तैयार किया है, जिसे हरित उपवन कहते हैं। इसके आलावा जौनापुर स्थित बाबा(Peepal Baba) नीम करौली मंदिर के आसपास अरावली रेंज में भी एक बड़ी हरित पट्टी विकसित किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में 2 लाख पेड़, मेरठ में नीम अभियान के अंतर्गत 5 लाख पेड़, लखनऊ में 3 लाख पेड़ों का हरित क्षेत्र अटल उदय उपवन तैयार किया। अब पीपल बाबा की टीम देश में हरियाली क्रांति अभियान के अंतर्गत गांवों को गोद लेकर पौधे लगाकर हरियाली क्रांति चला रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।