Christmas Day 2025: श्रीगंगानगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यगिक श्रीगंगानगर को पत्र भेजकर निवेदन किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से विद्यालयों में क्रिसमस डे पर बच्चों को सांता क्लोज बनाया जा रहा है जबकि श्रीगंगानगर जिला समात्तन (हिन्दू व सिंख) बाहुल्य क्षेत्र है। यहा ईसाई परिवार न के बराबर है। इसलिए यहाँ विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन कर बच्चों पर अनावश्यक दबाव बनाना ठीक नहीं है। यदि किसी विद्यालय में क्रिसमस डे पर बच्चों को सान्ता क्लॉज बनाने का दबाव की सूचना मिलती है तो विभाग नियमानुसार कार्यवाही करेगा। Sri Ganganagar News

अतः समस्त निजी विद्यालय प्रधानाचार्य/ प्रबंधकगण को पत्र भेजकर निर्देशित किया जाता है कि क्रिसमस डे पर सान्ता क्लोज बनाने का अभिभावको/बच्चों पर अनावश्यक दबाव व बाध्य नहीं किया जाये। अगर किसी भी संगठन / अभिभावक द्वारा शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त होती है तो उपर्युक्त कार्यवाही के लिए संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी। Sri Ganganagar News















