विद्यालय की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hanumangarh News
विद्यालय की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय (Mahatma Gandhi English Medium School) नम्बर 4 में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 10 मीटर एयर पिस्टल 14 वर्षीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली कक्षा 4 की छात्रा मनस्वी भादू, संगरिया में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में तृतीय स्थान पर रहे हर्षवर्धन एवं वीरेंद्र कुमार का विद्यालय प्राचार्य उषा रानी, दिनेश सहारण, गीतिका कामरा, अनिता, गुरचरण कौर, देवेंद्र पाल सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ की ओर से माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। Hanumangarh News

प्राचार्य उषा रानी ने कहा कि बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिया में मैडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए बच्चों को सम्मानित कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। उन्होंने विद्यालय में मौजूद बच्चों से तीनों बच्चों से प्रेरणा लेते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– छजगिरिया मौहल्ले में दो गुटों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here