छजगिरिया मौहल्ले में दो गुटों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Hanumangarh News

श्रीगंगानगर। स्थानीय मीरा चौक से ओवरब्रिज रोड पर मौसम विभाग के सामने अशोकनगर-बी (Ashoknagar-B) में छजगिरिया मौहल्ले में कल शाम को दो गुटों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने जाकर दोनों पक्षों को शांत किया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि इस मौहल्ले के निवासी रोहित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर रघु, आकाश,बिल्ला श्रवण उर्फ पुग्गा,अमन उर्फ धम्मा, शिप्पू उर्फ काकू और बिल्ला आदि पर उसे, उसकी चाची भारती, पिता किशन कंडे और चाचा सिकंदर आदि पर हमला कर घायल कर देने करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। Sri Ganganagar News

लाठी-डंडे तथा ईंट पत्थर से हमला | Sri Ganganagar News

रोहित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका भाई राजवीर रामदेवरा मेले में गया था, जहां श्रवण से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। कल शाम 6:30 बजे इन में फिर से बहसबाजी हो गई। तब उसके पिता, चाचा-चाची आदि श्रवण के घर उलाहना देने जा रहे थे तो उक्त लोगों ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडे तथा ईंट पत्थर से उन पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार दूसरी तरफ रघु (22) द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सिकंदर,रूप, किशनलाल, रोहित और कालिया आदि पर रास्ते में जाते हुए रोकर मारपीट करने तथा घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। रघु ने भी बताया है कि कल शाम झगड़ा कुछ दिन पहले रामदेवरा में श्रवण तथा राजवीर में हुई बहसबाजी को लेकर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस झगड़े में घायल रोहित, रघु, भारती,किशनलाल तथा सिकंदर जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– चिकित्सा संस्थानों के एनक्वास सर्टिफाइड होने की ख़ुशी में काटा केक