सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव फरवाई में शराब की बिक्री पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई, सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मामले के अनुसार सदर थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव फरवाई निवासी कुलवंत सिंह शराब निकालने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार कर कुलवंत सिंह के घर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने देखा कि कुलवंत सिंह मकान के आंगन में जमीन के अंदर गड़े पॉलीथिन में रखे लाहन को निकाल रहा है। टीम ने उसे तुरंत काबू कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम कुलवंत सिंह निवासी ढाणी फरवाई कलां बताया।
इसी दौरान कुलवंत सिंह पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई करने लगा। तभी उसका लड़का मंगल सिंह उर्फ मंगा व 4-5 महिलाएं लाठी-डंडों सहित मौके पर आ गई और पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई व मारपीट करने लगे।
कुलवंत सिंह मौके से भाग गया। इसके बाद सदर थाना में इस मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















