सीएम योगी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहीं एसडीएम, मुख्यालय छोड़ शामली में कर रहीं ‘नाइट स्टे’

Kairana News
Kairana News: सीएम योगी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहीं एसडीएम, मुख्यालय छोड़ शामली में कर रहीं 'नाइट स्टे'

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी एसडीएम कैराना तहसील मुख्यालय पर स्थित सरकारी आवास में न रहकर रोजाना रात्रि में शामली में विश्राम कर रही हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों की एसडीएम द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसके चलते तहसील परिसर में एसडीएम के आवास पर ताले लटके हुए हैं। Kairana News

योगी सरकार लगातार आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों पर नकेल कसने का काम रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों प्रदेश में तैनात एसडीएम व तहसीलदारों को तहसील मुख्यालय पर ही निवास करने का आदेश जारी किया था। कार्य दिवस के समय एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय में बैठते हैं या नहीं इसकी जांच का निर्देश जिलाधिकारी और कमिश्नर को दिया गया है।

लेकिन कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज रात्रि के समय रोजाना तहसील से बारह किलोमीटर दूर शामली कस्बे में विश्राम करती हैं। एसडीएम की कार्यशैली से प्रतीत होता हैं कि उसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। शाम होते ही एसडीएम के आवास पर ताले लटके हुए नजर आते है। वहीं, इस सम्बंध में उनका पक्ष जानने हेतु एसडीएम कैराना के सरकारी मोबाइल पर कॉल की गई, परन्तु उनका सीयूजी नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया आया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में भारत की ऐतिहासिक खेल सफलता की तारीफ की